बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को फ़िल्म सूटिंग के सेट मे लोरेंस विश्नोई के नाम पर मिली धमकी “विश्नोई को कहु क्या”
यह घटना बुधवार रात मुंबई के जोन 5 मे जब सलमान खान अपनी फ़िल्म की सूटिंग करनी थी| तब उनके फैन सूटिंग देखना चाहते थे | सूटिंग सेट मे गार्ड के रोकने के बाद भी एक अनजान सकश सेट पर घुश गया |जब क्रू स्टॉफ ने उसे देखा तो उसे बाहर निकालने मे धक्कामुक्की किया गया तो उस अनजान सकश ने गेंगस्टर लॉरेन विश्नोई के नाम पे धमकी देदी “विश्नोई को कहु क्या” | सूटिंग सेट के स्टॉफ और गार्ड ने अनजान सकश को पुलिस के हवाले किया |
लगातार गेंगस्टर लोरेंस विश्नोई गेंग की और से मिलरही धमियों से पुलिस और सुरक्षिकर्मीयों ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है
पुलिस ने अनजान सकश को शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशशन मे पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया है| अभी पूछताछ जारी है?